Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2024—
अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के पुरानी घटनाओं का अनावरण करने से पूर्व ही चोर एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके चलते लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
नया मामला अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के पांडेखोला का है जहां बीती रात(सोमवार की रात) चोरों ने एक जनरल स्टोर में चोरी का प्रयास किया। दुकान के ताले तोड़ दिये गये हालांकि दुकान से कोई नकदी या सामान की चोरी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
घटनाक्रम के मुताबिक पांडेखोला बाईपास निवासी भानु भाष्कर का पांडेखोला बाईपास के पास जनरल स्टोर है। दुकान से कुछ ही दूरी पर उनका घर है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर में लगे दोनों ताले टूटे देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में उन्होंने शटर उठाकर दुकान चेक करी तो दुकान से कोई भी सामान व नगदी चोरी नहीं हुई थी। जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने आस पास के लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बताते चलें कि बीते 29 जुलाई को चोरों ने नगर के सेलाखोला स्थित नया बाजार में जीतेंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान खंगाल दी थी। चोर दुकान का ताला तोड़ 10 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे।
इससे पहले बीते 22 जुलाई को खोल्टा पीडब्ल्यूडी चीफ आफिस के पास दिनेश चंद्र जोशी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया था।नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। घटनास्थल पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर में बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।