अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम के चुनावों में एक दंपत्ति ने भी जीत हासिल की है। दोनों भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं।यह पहला अवसर होगा जब पति पत्नी दोनों बोर्ड बैठकों में एक साथ शिरकत करेंगे। निवर्तमान पालिका सभासद अमित साह मोनू झिझाड़ वार्ड से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतें हैं तो उनकी पत्नी ज्योति साह भी बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। यह पहला मौका है जब पति पत्नी दोनों चुनाव जीतकर एक सदन का हिस्सा बनी हैं।