For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
इसे कहते है दिए से दिया जले  व्यापारियों ने आपसी सहयोग से खड़ी कर दी अग्नि पीड़ित व्यापारी की दुकान हो गई हैप्पी दिवाली

इसे कहते है दिए से दिया जले: व्यापारियों ने आपसी सहयोग से खड़ी कर दी अग्नि पीड़ित व्यापारी की दुकान,हो गई हैप्पी दिवाली

07:57 PM Oct 31, 2024 IST | editor1
Advertisement

.

Advertisement

अल्मोड़ा: धार की तूनी स्थित एक दुकान में कुछ दिन पूर्व रात्रि के समय में आग लगने के कारण दुकान स्वामी बिशन सिंह के रोजगार का एकमात्र जरिया दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।ऐसे में बिशन सिंह के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था लेकिन कहते है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और लोगों की मदद के चलते आज बिशन सिंह की दीवाली इस बार फिर से रोशन हो गई।

Advertisement


दुकान स्वामी की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं थी कि उनके द्वारा स्वयं पुनः अपने रोजगार के एकमात्र जरिए अपनी दुकान का पुनः निर्माण कराया जा सके। अग्निकांड के बाद सिटीली ​सीनियर सिटीजन ग्रुप ने बिशन सिंह को 5 हजार रूपये की मदद की,रेडक्रॉस सोसायटी ने भी तत्काल मदद पहुंचाई और फिर बारी थी व्यापार मंडल की,ऐसे में अग्निकांड पीड़ित के रोजगार को बचाने की जिम्मेदारी व्यापारियों ने खुद ले ली।


और दीवाली से ठीक पहले उनकी दुकान बनाकर तैयार कर दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने उक्त दुकान का शुभारंभ किया।


बताया गया है कि दुकान को तैयार करने का जिम्मा जिला अध्यक्ष सुशील शाह,नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभाषद एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू सहित सामाजिक कार्यकर्ता भैरव गोस्वामी,दिनेश मठपाल और रेडक्रॉस सोसायटी के मनोज सनवाल ने ली।


उनके एवं उनके साथियों के संयुक्त प्रयासों से आज अग्निकांड पीड़ित की दुकान पुनः अपने स्थान पर खड़ी हो सकी।
दुकान का संचालन फिर से होने लगा है। इस अवसर पर सभी ने व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह सहित पूरी कार्यकारिणी एवं वर्तमान सभासद एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू की सराहना की। ​सामाजिक कार्यकर्ता और नगरपालिका कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जोशी ने इस पहल के लिए सभी की सराहना की और कहा कि ​अगर बिशन सिंह को किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो वह उनकी मदद की हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह,रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल,निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन महामंत्री मनीष जोशी, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,दिनेश मठपाल,जिला मंत्री अतुल पांडे,जिला प्रचार मंत्री नरेंद्र कुमार विक्की, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,उपाध्यक्ष मुकुल जोशी,कोषाध्यक्ष कुणाल नयाल,उपसचिव आशीष कुमार, टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पवार, हर्षवर्धन तिवारी,गोलू भट्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट,विवेक साह,बंटी कोरंगा,गिरीश लाल, व्योम धानिक,रक्षित कार्की,दीवान सिंह बिष्ट, रजनी पन्त आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×