हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
यह सड़क नहीं पगडंडी है जनाब  गैस गोदाम मार्ग में बदहाल सड़क से उतर गया ट्रक का पहिया

यह सड़क नहीं पगडंडी है जनाब, गैस गोदाम मार्ग में बदहाल सड़क से उतर गया ट्रक का पहिया

08:50 PM Nov 15, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

this is not a road but a footpath, the wheel of the truck came off the bad road on the gas warehouse route

Advertisement

  • गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग में टला एक बड़ा हादसा,सड़क से बाहर लटका सिलेंडर से भरा ट्रक,

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर शुक्रवार सायं सिलेंडर से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा।

Advertisement


इस सड़क पर ट्रक का अगला पहिया सड़क से बाहर हो गया जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Advertisement


घटना के बाद में स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला। मौके पर पहुंचे सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वर्षों से यह मार्ग बदहाल स्थिति में है। यहां तक की मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस मार्ग के सुधारीकरण एवं मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग मौन बैठा हुआ है।


उन्होंने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था और सिलेंडरों से भरा ट्रक नीचे खाई में जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए सरकार के द्वारा धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है लेकिन बावजूद उसके अभी तक विभाग संबंधित सड़क का ना तो सुधारीकरण करवा पाया है और ना ही इसके किनारे सुरक्षा रेलिंग लगा पाया है। उन्होंने कहा कि सल्ट में इतनी भीषण बस दुर्घटना होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग नींद से नहीं जागा और ऐसा लगता है की गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर भी विभाग को ऐसी ही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग में ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।
स्थानीय निवासियों ने भी विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

Advertisement