हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
यह है असली हैप्पी दीवाली   इंजीनियर गौरव सती ने शिक्षालयों में पहुंचाया सहयोग का उजियारा

यह है असली हैप्पी दीवाली : इंजीनियर गौरव सती ने शिक्षालयों में पहुंचाया सहयोग का उजियारा

08:10 PM Nov 01, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

This is the real Happy Diwali: Engineer Gaurav Sati brought the light of cooperation to schools

Advertisement

अल्मोड़ा: रोशनी का पर्व कहलाने वाली दीवाली की सार्थकता के कई मायने है,उत्सव, बधाई, आतिशबाजी जैसी मौज मस्ती के बीच यदि सहयोग, मदद और परोपकार की रोशनी बिखेरी जाय‌ तो अंधेरे को हारना ही होगा।

Advertisement


रामनगर निवासी गौरव सती न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड शहर में इंजीनियर हैं।
दीवाली पर उन्होंने रामनगर में शिक्षकों द्वारा संचालित ज्योतिबा,सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूलों के बच्चों के हितार्थ दस हजार रुपये की मदद भेजी है।

Advertisement

सहयोग इसलिए मायने रखता है कि गौरव ने उन बच्चों को याद रखा जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर हैं और रामनगर के शिक्षकों के सहयोग से संचालित‌ हो रहे हैं।


शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने गौरव को इस‌ सहयोग के लिए शुक्रिया कहा है।
उन्होंने कहा है कि ऐसी पहल रामनगर,नैनीताल क्षेत्र में संचालित तीनों सांयकालीन स्कूलों के सामाजिक,आर्थिक रूप से कमजोर ढाई सौ से अधिक बच्चों के जीवन में दीपावली के मौके पर ज्ञान का उजियारा ला सकती है।

Advertisement