For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कल से लागू हो जाएगा पूरे देश में यह कानून  आम जनता पर पड़ेगा यह असर

कल से लागू हो जाएगा पूरे देश में यह कानून, आम जनता पर पड़ेगा यह असर

02:07 PM Jan 26, 2025 IST | editor1
Advertisement

राज्य में समान नागरिक संहिता यानी (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू होने जा रहा है। कल से ही यूसीसी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा, जिसका मकसद राज्य में नागरिकों के लिए समान कानूनों को लागू करना है।

Advertisement

Advertisement

इसको लेकर सचिव गृह शैलेश बगौली ने शनिवार को आदेश जारी किए।

Advertisement

27 जनवरी सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक सदन में यूसीसी उत्तराखंड-2024 के नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आम जन के लिए यूसीसी पोर्टल भी खोल दिया जाएगा, जिससे नागरिक सीधे इस प्रणाली से जुड़ सकेंगे।

Advertisement

पहले यूसीसी को लागू करने की तिथि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तय की गई थी, जिसे बाद में 26 जनवरी कर दिया गया। अब, अंतिम तौर पर 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। बता दें कि उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना देगा।

इसमें 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां वो 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। यह संयोग राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि यूसीसी के लागू होने से पहले पीएम का दौरा राज्य की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।

Advertisement
×