अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

गूगल के इस खास टूल ने रोका बड़ा स्कैम, भारतीय यूजर्स के बच गए 13000 करोड रुपए

03:33 PM Oct 07, 2024 IST | editor1
Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शामिल गूगल की ओर से हाल ही में गूगल पर इंडिया इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें कंपनी ने गूगल पे पेमेंट एप में कई नए फीचर्स को ऐड किया है।

Advertisement

Advertisement

इसके अलावा फ्रॉड से बचने के लिए AI की मदद भी ली जा रही है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल से लेकर अब तक यूजर्स के 13 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement

गूगल का कहना है कि बीते साल में गूगल पर यूजर्स को 4 करोड़ से ज्यादा वार्निंग दिखाई गई और इसके जरिए 13000 करोड रुपए के स्कैम से लोगों को बचाया गया। गूगल अब फ्रॉड रिव्यू को हटाने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगा। आपको बता दे कि ऐसे रिव्यूज गूगल मैप्स की पॉलिसीज का उल्लंघन कर रहे थे कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए नए बदलाव किए जाएंगे।

रियल टाइम स्कैनिंग के साथ मिलेगी ज्यादा सुरक्षा

बता दें कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ रियल टाइम स्कैनिंग फीचर भी लेकर आई है। इस फीचर के साथ उन ऐप्स को स्कैन किया जाता है जो रिस्क डिटेक्ट करते हैं। गूगल ने इस तरह के एक करोड़ से ज्यादा मलिशियस ऐप्स को ग्लोबली डिटेक्ट किया है। अब इस प्लेटफार्म की तरफ से एंड्राइड डिवाइसेज में फ्रॉड डिटेक्शन फीचर भी दिया जा रहा है।

ऐसे भी काम आएगा गूगल

इसके अलावा अगर एंड्रॉयड यूजर्स किसी भी वेब ब्राउजर फाइल मैनेजर या मैसेजिंग एप के जरिए कोई भी दूसरी ऐप को डाउनलोड करते हैं जो सेंसिटिव परमीशंस की डिमांड करते हैं तो ऐसे में इस इंस्टॉलेशन को गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article