Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शामिल गूगल की ओर से हाल ही में गूगल पर इंडिया इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें कंपनी ने गूगल पे पेमेंट एप में कई नए फीचर्स को ऐड किया है।
इसके अलावा फ्रॉड से बचने के लिए AI की मदद भी ली जा रही है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल से लेकर अब तक यूजर्स के 13 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं।
गूगल का कहना है कि बीते साल में गूगल पर यूजर्स को 4 करोड़ से ज्यादा वार्निंग दिखाई गई और इसके जरिए 13000 करोड रुपए के स्कैम से लोगों को बचाया गया। गूगल अब फ्रॉड रिव्यू को हटाने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगा। आपको बता दे कि ऐसे रिव्यूज गूगल मैप्स की पॉलिसीज का उल्लंघन कर रहे थे कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए नए बदलाव किए जाएंगे।
रियल टाइम स्कैनिंग के साथ मिलेगी ज्यादा सुरक्षा
बता दें कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ रियल टाइम स्कैनिंग फीचर भी लेकर आई है। इस फीचर के साथ उन ऐप्स को स्कैन किया जाता है जो रिस्क डिटेक्ट करते हैं। गूगल ने इस तरह के एक करोड़ से ज्यादा मलिशियस ऐप्स को ग्लोबली डिटेक्ट किया है। अब इस प्लेटफार्म की तरफ से एंड्राइड डिवाइसेज में फ्रॉड डिटेक्शन फीचर भी दिया जा रहा है।
ऐसे भी काम आएगा गूगल
इसके अलावा अगर एंड्रॉयड यूजर्स किसी भी वेब ब्राउजर फाइल मैनेजर या मैसेजिंग एप के जरिए कोई भी दूसरी ऐप को डाउनलोड करते हैं जो सेंसिटिव परमीशंस की डिमांड करते हैं तो ऐसे में इस इंस्टॉलेशन को गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।