पहाड़ में नकली माल बेचनें वालों का होगा बहिष्कार,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति में लिया संकल्प
Those selling fake goods in the mountains will be boycotted, resolution taken in Devbhoomi Udyog Vyapar Mandal State Working Committee Conference
गांव-गांव, गली-गली में रेड़ी-फेरी वालों पर अंकुश लगाने की मांग। राज्य में नकली माल लाने व बेचने वालों को बॉर्डर में रोका जाए।
Advertisement
हल्द्वानी, 10 अगस्त 2024- देवभूमी उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारणी की बैठक शनिवार को हल्द्वानी नगर निगम सभागार में संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक मैं अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पंवार ने कहा प्रशासन दुकानों में नकली माल नकली मावा के नाम पर दुकानदारों को परेशान करता है,जबकि दुकानदार को असली नकली का पता नही रहता है ,इसलिए प्रशासन राज्य की सीमा में ही नकली माल को रोकने का प्रबंध करे।
भीमताल के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा रेड़ी फेरी वाले गांव गांव घर गली गली माल बेचने जा रहे हैं जो एक तरफ तो सरकार को टैक्स नहीं दे रहे है वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को तो नुकसान होता ही है और उपभोक्ता भी ठगा जाता है।
रामनगर के अध्यक्ष विपिन कांडपाल ने कहा ऑनलाइन बिजनेस ने लोकल दुकानदार की कमर तोड़ दी है।
हल्दूचौड़ के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने जिलापंचायत द्वारा टैक्स वसूली पर आपत्ति जताते हुए कहा वह दुकानदारों से टैक्स तो लेती है पर सुविधा कुछ नहीं देती।
लालकुंआ के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने लालकुंवा रेलवे स्टेशन पर जल भराव की समस्या रखी। गोलापार अध्यक्ष पंकज कुमार व चोरगलिया के अध्यक्ष दीपक थुवाल ने कहा हाट बाजार लगाने से स्थानीय दुकानदार बर्बाद हो गया है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल ने कहा सरकार को इस छोटे राज्य के लिए कोई ठोस नीति बनानी होगी वरना पलायन और बेरोजगारी और बढ़ेगी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हुकम सिंह कुंवर ने कहा हम व्यापारियों के साथ साथ उपभोक्ताओं के हितों का भी ध्यान रखें,नकली माल, ब्रांडेड कंपनियों के मिलते जुलते नामों से बिकने वाले माल, व एक्सपायरी माल, आदि का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमको नकली माल बेचने वालों पर भी नजर रखनी होगी। बैठक में अनुशाशन समिति के अध्यक्ष डॉ बालम सिंह बिष्ट, युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन, प्रदेश सचिव रमेश जोशी , प्रदेश संघटन मंत्री मनोज खुल्बे, अल्मोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साह , महानगर प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट रज्जी, व संरक्षक मण्डल सदस्य पृथ्वीपाल सिंह रावत ने संघटन को मजबूत करने पर जोर दिया। यातायात नगर अध्यक्ष राजकुमार नेगी, कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा , यातायात सचिव पंडित दया किशन शर्मा ने ट्रांसपोर्टरों की समस्यायों पर विचार रखते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार पुलिस चालान व टैक्स की दोहरी मार से धीरे धीरे चौपट हो रहा है।
सभा का संचालन प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, व प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार आगरी, आजीवन सदस्य गोपाल दत्त भट्ट, हिमांशु पांडेय , शंकर दत्त जोशी , श्याम सिंह नेगी , घनश्याम वर्मा, डॉ केदार पलड़िया, युवा मंडल अध्यक्ष भास्कर सुयाल, हिमांशु मेर , भुवन दरम्वाल, सावन सिंह जीना , हर्ष सिंह जलाल , महेश चंद्र जोशी , हरीश चंद्र पांडेय , नेत्र भल्लभ जोशी , यमुना दत्त जोशी , रमेश चंद्र उपाध्याय , राजेश अधिकारी , मनमोहन बिष्ट , नीरज थापा अल्मोड़ा , राकेश सिंह धपोला , योगेश चंद्र बमेठा , रवि गुप्ता , संजय कृष्ण परगाई , प्रीतम सिंह जीना , भुवन चंद्र दानी , सुमित जोशी , अमित बुढलाकोटि , दीपक खुल्बे , दीपक रौतेला , बी डी पलड़िया, पूर्ण चंद्र बृजवासी , हेम दुर्गापाल , दीपक थुवाल , हर्षित अधिकारी , संतोष भट्ट , अभिषेक पांडेय , जीवन पांडेय , राकेश अग्रवाल , आफताब आलम , बॉब्बी आर्या , जसपाल सिंह कोहली , माधो सिंह देऊपा , बृजमोहन सिजवाली , प्रकाश चंद्र पांडेय , कार्तिक दास , डॉ ज़ ऐ वारसी , विपिन कांडपाल , गणेश भंडारी , नेहा खेतवाल , अंकित गुप्ता , योगेश दुमका , उमेश बेलवाल , सौरभ सुयाल , प्रमोद कुमार , प्रदीप दरम्वाल , मनोज शर्मा , दिनेश थुवाल , पूरन सिंह मटियाली , प्रेम सिंह परिहार , बृजमोहन सिंह बिष्ट , हिमांशु पोखरिया , आनंद सिंह भोज , गणेश भंडारी , नरेश चंद्र कांडपाल , गोविन्द सिंह बिष्ट , हर्षित अधिकारी आदि मौजूद रहे।