अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग का सहयोग करने वालों को मिले सुरक्षा कवच, जंगल के दोस्त समिति ने उठाई मांग

08:05 PM Jan 03, 2025 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा:: जंगल के दोस्त समिति ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग करने वाले आम नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने की मांग की है।

Advertisement

इस विषय को लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि विषम ,दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में राज्य के आम नागरिकों द्वारा वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग दिया जाता रहा है लेकिन इस कार्य में आम नागरिक के चोटिल, घायल, अपंग या असामान्य परिस्थितियों में मौत होने की दशा में उपचार, आर्थिक सहायता की सुस्पष्ट व्यवस्था नहीं है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग करने वाले उत्तराखंड के आम नागरिक को चोटिल, घायल, अपंग या असामान्य परिस्थितियों में मौत होने की दशा में उपचार, आर्थिक सहायता की सुस्पष्ट व्यवस्था की जाए ताकि राज्य की बहुमूल्य वन संपदा को वनाग्नि से सुरक्षित रखने में आम नागरिक भी बढ़ - चढ़कर सहयोग करें.
प्रतिनिधिमंडल में जंगल के दोस्त समिति के सचिव श्री गिरीश चन्द्र शर्मा और मुख्य सलाहकार श्री चन्दन डांगी शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article