For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड में वन दरोगा की पिटाई के मामले में तीन शराबियों को किया गया गिरफ्तार

03:33 PM Aug 20, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
उत्तराखंड में वन दरोगा की पिटाई के मामले में तीन शराबियों को किया गया गिरफ्तार
Advertisement

कुछ दिन पहले उत्तराखंड के रामनगर इलाके से एक वन दरोगा की पिटाई की खबर सामने आई थी जहां शराबियों ने वन दरोगा की जमकर पिटाई कर दी थी और उन्होंने वन दरोगा की पिटाई सिर्फ इस बात पर की थी क्योंकि उसने उन शराबियों को जंगल में बैठकर शराब पीने से मना किया था। यही नहीं दबंग शराबियों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा था जिसमें दबंग शराबी नशे में वन दारोगा पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

इस मामले में अब पुलिस जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया यूजर्स भी आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कर रहे हैं। वीडियो को इतना ज्यादा वायरल किया गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की बात कही। वीडियो में जिस पुलिसकर्मी की पिटाई की गई है उनका नाम विजेंद्र सिंह चौहान है।

Advertisement

दरअसल उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है जिसकी वजह से पर्यटकों और आम लोगों को नदी किनारो से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है।

Advertisement

लेकिन इसके बावजूद रामनगर के क्यारी क्षेत्र में खिचड़ी नदी क्षेत्र में जाकर 5-6 लोग शराब पी रहे थे और नदी में नहा रहे थे। जब वन दरोगा ने इस बात का विरोध किया और उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो उन नशेड़ियों ने वन दारोगा की पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद एक वनकर्मी ने इसका वीडियो बना लिया।

घटना पर वन दरोगा ने कहा कि उसे रविवार शाम को यह सूचना मिली कि कुछ लोग शराब खिचड़ी नदी के पास बैठकर पी रहे हैं जिसके बाद सूचना मिलने पर दरोगा वहां पहुंच गए लेकिन युवक को यह बात अच्छी नहीं लगी और वह गाली गलौज और मार पिटाई करने लगे।

युवकों से जान बचाकर वन दारोगा वहां से निकल गए। इसके बाद रामनगर कोतवाली में युवकों के खिलाफ तहदीर दी गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले में सीएम कार्यालय की तरफ से भी संज्ञान लिया गया।

Advertisement
×