कुछ दिन पहले उत्तराखंड के रामनगर इलाके से एक वन दरोगा की पिटाई की खबर सामने आई थी जहां शराबियों ने वन दरोगा की जमकर पिटाई कर दी थी और उन्होंने वन दरोगा की पिटाई सिर्फ इस बात पर की थी क्योंकि उसने उन शराबियों को जंगल में बैठकर शराब पीने से मना किया था। यही नहीं दबंग शराबियों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा था जिसमें दबंग शराबी नशे में वन दारोगा पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं।इस मामले में अब पुलिस जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया यूजर्स भी आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कर रहे हैं। वीडियो को इतना ज्यादा वायरल किया गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की बात कही। वीडियो में जिस पुलिसकर्मी की पिटाई की गई है उनका नाम विजेंद्र सिंह चौहान है।दरअसल उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है जिसकी वजह से पर्यटकों और आम लोगों को नदी किनारो से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है।लेकिन इसके बावजूद रामनगर के क्यारी क्षेत्र में खिचड़ी नदी क्षेत्र में जाकर 5-6 लोग शराब पी रहे थे और नदी में नहा रहे थे। जब वन दरोगा ने इस बात का विरोध किया और उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो उन नशेड़ियों ने वन दारोगा की पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद एक वनकर्मी ने इसका वीडियो बना लिया।घटना पर वन दरोगा ने कहा कि उसे रविवार शाम को यह सूचना मिली कि कुछ लोग शराब खिचड़ी नदी के पास बैठकर पी रहे हैं जिसके बाद सूचना मिलने पर दरोगा वहां पहुंच गए लेकिन युवक को यह बात अच्छी नहीं लगी और वह गाली गलौज और मार पिटाई करने लगे।युवकों से जान बचाकर वन दारोगा वहां से निकल गए। इसके बाद रामनगर कोतवाली में युवकों के खिलाफ तहदीर दी गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले में सीएम कार्यालय की तरफ से भी संज्ञान लिया गया।When a forest guard in Ramnagar stopped some youths drinking alcohol in the forest, he was beaten up like this. He was kicked and abused and was badly injured! What is happening to our moralistic society?! pic.twitter.com/gFirSch86y— Uttarakhand (@UttarakhandGo) August 19, 2024