For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तीन लड़कियों ने बड़े बिजनेसमैन को बनाया निशाना  कर दिया यह कांड  आज ही सतर्क हो जाए इस खबर से

तीन लड़कियों ने बड़े बिजनेसमैन को बनाया निशाना, कर दिया यह कांड, आज ही सतर्क हो जाए इस खबर से

10:28 AM Aug 06, 2024 IST | Smriti Nigam

एक खबर राजस्थान कोटा शहर से आ रही है। बताया जा रहा है यहां करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर लड़की से दोस्ती कर ली फिर लड़की ने उसे मिलने के लिए एक सुनसान जगह बुलाया। वहां पर पहले ही दो लड़कियां मौजूद थी। तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ मिलकर कांड किया और उसके बाद यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

Advertisement

कोटा पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं और सभी अपराधी हैं।

Advertisement

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Advertisement

आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि 14 जुलाई को एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था उसने बताया कि फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल नाम की एक लड़की से उसकी बातचीत हुई इसी नाम से उसकी आईडी थी। बातचीत के बाद दोस्ती हुई और लड़की ने मिलने के लिए उसे बुलाया 13 जुलाई को को लड़का गणेश मंदिर के पीछे स्थित सुनसान जगह पर तय हुआ ।

Advertisement

सहेलियां पहले से कर रही थीं इंतजार

कारोबारी अपने कर लेकर वहां पहुंचा और स्नेहा कार में बैठ गई वहां पर दो सहेलियां पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। तीनों कार में बैठ गए और कारोबारी वहां से चला। लड़की ने कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर गाड़ी भी रूकवाई और आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान दो बाइक पर पांच लड़के और आए सभी ने मिलकर कारोबारी को किडनैप कर लिया और मंडाना इलाके में ले गए।

वहां पर सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चला और उन्होंने कारोबारी का मोबाइल फोन कैश और सोने की अंगूठियां उतरवाली। उसके बाद घर पर उसके नौकर को फोन करवा कर लाखों रुपए और मंगवा लिए। पुलिस तक जाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए ।

सोशल मीडिया यूजर रहे सावधान

इस मामले में पुलिस ने अब एक्शन लिया है और सोनू , अर्जुन , राकेश , अजय , शाहीन, मुस्कान और गायत्री को अरेस्ट किया है । दो अन्य लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनू और राकेश पहले से ही बड़े अपराधी हैं तीनों लड़कियां उसके दोस्त और साथ में मिलकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।

अब पुलिस कारोबारी का कैश और अन्य सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है। थाना अधिकारी अजीत ने कहा कि कोटा में इन दिनों इस तरह के नए स्कैम चल रहे हैं। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है । पिछले कुछ दिनों में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।

Advertisement
×