उत्तराखंड में देर रात तीन बड़े सड़क हादसे हुए है। जिसमें पहला सड़क हादसा बागेश्वर के कपकोट में हुआ। दूसरा हादसा राजधानी देहरादून के पास चकराता क्षेत्र में हुआ है तो वही तीसरा हादसा देहरादून जिले के ही विकासनगर में हुआ है। इन हादसों में चार लोगों की मौ हुई है। जिसमें से एक महिला लापता है । वहीं हादसे में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल भी हुए हैं।जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपटकोट क्षेत्र बदियाकोट में बुधवार देर शाम एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीन बॉडी बरामद की। जिसमें से एक शख्स अभी भी लापता है।वहीं जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी। कार में 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे। ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ गड्ढे की ओर अनियन्त्रित हो कार हादसे का शिकार हो गई। जिला पुलिस और स्थानीय लोगों की ने हादसे में मृत तीन लोगो के शवों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। हादसे के बाद से एक महिला अभी लापता है। महिला की SDRF टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।दूसरा सड़क हादसा देहरादून जिले के विकासनगर में हुआ है। जहां पर पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई। पिकअप सहारनपुर से विकासनगर की तरफ को जा रही थी। कार विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर जा रही थी। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में आकर पिकअप को टक्कर मार दी। इस दौरान कार चालक की मौत हो गई। पिकअप के चालक सहित तीन पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं तीसरा हादसा जिले में देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक ऑल्टो वाहन के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई है। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर ऑल्टो वाहन तक टीम ने पहुंच बनाई। ऑल्टो में 07 लोग सवार थे। सभी को स्ट्रेचर की मदद से घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सभी लोग हरियाणा के यमुनानगर से नया साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचे थे।