अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

आज केदार बाबा शीतकाल के लिए गद्दीस्थल ओंकारेश्वर ऊखीमठ में होंगे विराजमान, 6 माह यहीं होगी पूजा

01:42 PM Nov 05, 2024 IST | editor1
Advertisement

भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक केदारनाथ की चल उत्सव डोली आज मंगलवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। इसके बाद 6 महीने तक अब बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना इसी स्थान पर की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

सोमवार को बाबा केदारनाथ की चल उत्सव डोली रामपुर के दूसरे पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्त काशी पहुंची। यहां पर सैकड़ो भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया सुबह 7:00 बजे रामपुर से मुख्य पुजारी शिव शंकर ने भगवान केदारनाथ का अभिषेक कर आरती की।

Advertisement

Advertisement

यहां से सेना की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान किया। डोली बडासू, फाटा, खड़िया, मैखंडा, ब्यूंग, खुमेरा होते हुए दोपहर केा बगड्वाल धार पहुंची।

यहां पर नारायणकोटी और कोठेड़ा के ग्रामीणों ने बाबा की डोली की अगवानी करते हुए भक्तों का स्वागत किया। यहां से डोली नारायणकोटी होते हुए शाम 5.30 बजे अपने दूसरे पड़ाव श्रीविश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। यहां, मंदिर की परिक्रमा के बाद डोली विराजमान हुई।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश चंद्र गौड़ का कहना है कि बाबा केदार के आगमन के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को फूल और मालाओं से सजाया गया है। डोली के विश्वनाथ मंदिर पहुंचने के मौके पर केदारनाथ मंदिर प्रभारी यदुवीर पुष्पवाण, प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिव लिंग, कुलदीप धरम्वाण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article