निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के विद्यालयों में नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो रही है। इस दौरान निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने पहले की है। दरअसल उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में एक टोल फ्री नंबर 1800 180 4275 नंबर जारी किया है, जिस पर आने वाली शिकायतों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9ः30 से शाम 5ः30 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in का भी विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से अभिभावकों की निजी स्कूलों के शुल्क बढ़ाने, स्कूल ड्रेस एवं महंगी किताबें थोपे जाने की विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिसको देखते हुए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।