हनीमून के बहाने ले गई शिलांग, फिर करवाया कत्ल – HR मैनेजर पत्नी ने रची पति की खौफनाक हत्या की स्क्रिप्ट
राजा रघुवंशी की हत्या कोई सामान्य पारिवारिक विवाद का नतीजा नहीं थी, बल्कि एक ऐसी साजिश थी जिसकी पटकथा पहले से लिखी जा चुकी थी। यह पूरा मामला एक प्रेम-प्रसंग, विश्वासघात और लालच का मिला-जुला रूप था, जिसमें पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी। शिलांग की खूबसूरत वादियों में हनीमून के बहाने ले जाकर राजा की हत्या कर दी गई और इसके पीछे पांच लाख रुपये की सुपारी की बात सामने आई है।
इस पूरे मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा आनंद कुर्मी की गिरफ्तारी के बाद हुआ, जिसे मेघालय पुलिस ने सागर जिले के बीना क्षेत्र से पकड़ा। आनंद वही व्यक्ति है जिसने राजा पर पहला हमला किया था। वह मिर्जापुर का रहने वाला है लेकिन फरारी के दौरान अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। मेघालय से आई पुलिस टीम ने बीना पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और आनंद को हिरासत में लेकर इंदौर भेज दिया गया। पूछताछ में यह साफ हुआ है कि हत्या की पूरी योजना सोनम और राज ने पहले से बना ली थी, जिसमें आनंद और दो अन्य युवक भी शामिल थे।
हत्या के बाद सोनम फरार हो गई और खुद को गायब दिखाने की कोशिश करने लगी। उसका अगला ठिकाना नेपाल था लेकिन उससे पहले ही वह गाजीपुर के एक ढाबे पर रोती हुई मिली। उसने रात के अंधेरे में अपने भाई को फोन किया और कहा – “मैं बिट्टी हूं भाई”, जिसके बाद पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर वहां पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अब सोनम, राज और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस बात का पता चल सके कि हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल था और क्या नेपाल से भी कोई कनेक्शन जुड़ा हुआ है।
इस जघन्य साजिश का खुलासा सोनम और राज की कॉल डिटेल्स से हुआ, साथ ही मौके पर मिला हथियार और शिलांग में सभी आरोपियों की पहले से मौजूदगी ने इस केस को मजबूती दी। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और भी चेहरे बेनकाब होंगे और यह मामला एक और बड़े आपराधिक जाल की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी जड़ें सिर्फ एक शादी या प्रेम संबंध तक सीमित नहीं, बल्कि कहीं गहरी और खतरनाक हो सकती हैं।