For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हनीमून के बहाने ले गई शिलांग  फिर करवाया कत्ल – hr मैनेजर पत्नी ने रची पति की खौफनाक हत्या की स्क्रिप्ट

हनीमून के बहाने ले गई शिलांग, फिर करवाया कत्ल – HR मैनेजर पत्नी ने रची पति की खौफनाक हत्या की स्क्रिप्ट

05:39 PM Jun 09, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

राजा रघुवंशी की हत्या कोई सामान्य पारिवारिक विवाद का नतीजा नहीं थी, बल्कि एक ऐसी साजिश थी जिसकी पटकथा पहले से लिखी जा चुकी थी। यह पूरा मामला एक प्रेम-प्रसंग, विश्वासघात और लालच का मिला-जुला रूप था, जिसमें पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी। शिलांग की खूबसूरत वादियों में हनीमून के बहाने ले जाकर राजा की हत्या कर दी गई और इसके पीछे पांच लाख रुपये की सुपारी की बात सामने आई है।

Advertisement

इस पूरे मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा आनंद कुर्मी की गिरफ्तारी के बाद हुआ, जिसे मेघालय पुलिस ने सागर जिले के बीना क्षेत्र से पकड़ा। आनंद वही व्यक्ति है जिसने राजा पर पहला हमला किया था। वह मिर्जापुर का रहने वाला है लेकिन फरारी के दौरान अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। मेघालय से आई पुलिस टीम ने बीना पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और आनंद को हिरासत में लेकर इंदौर भेज दिया गया। पूछताछ में यह साफ हुआ है कि हत्या की पूरी योजना सोनम और राज ने पहले से बना ली थी, जिसमें आनंद और दो अन्य युवक भी शामिल थे।

Advertisement

हत्या के बाद सोनम फरार हो गई और खुद को गायब दिखाने की कोशिश करने लगी। उसका अगला ठिकाना नेपाल था लेकिन उससे पहले ही वह गाजीपुर के एक ढाबे पर रोती हुई मिली। उसने रात के अंधेरे में अपने भाई को फोन किया और कहा – “मैं बिट्टी हूं भाई”, जिसके बाद पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर वहां पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अब सोनम, राज और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस बात का पता चल सके कि हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल था और क्या नेपाल से भी कोई कनेक्शन जुड़ा हुआ है।

Advertisement

इस जघन्य साजिश का खुलासा सोनम और राज की कॉल डिटेल्स से हुआ, साथ ही मौके पर मिला हथियार और शिलांग में सभी आरोपियों की पहले से मौजूदगी ने इस केस को मजबूती दी। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और भी चेहरे बेनकाब होंगे और यह मामला एक और बड़े आपराधिक जाल की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी जड़ें सिर्फ एक शादी या प्रेम संबंध तक सीमित नहीं, बल्कि कहीं गहरी और खतरनाक हो सकती हैं।

Advertisement
Advertisement