अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

मूसलाधार बारिश से उफान पर आया बरसती नाला, तीन बच्चे बहे दो का रेस्क्यू , एक लापता

11:45 AM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले रौद्र रूप में है। वहीं रविवार को दोपहर बाद बारिश के कारण ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से तीन बच्चे नदी में फंस गए। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद दो बच्चों का नदी से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। लेकिन तीसरे बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

Advertisement

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को सूचना मिली कि नदी में तीन बच्चे बहने की कगार पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय युवक की सहायता से दो बच्चों को सुरक्षित नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था।

Advertisement

Advertisement

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को दोनों बच्चों ने बताया कि एक और बच्चा उनके साथ था, जो नदी में बह गया है। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण को बताया गया है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। एसडीआरएफ सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाएगा।

उन्होंने बताया कि बच्चा कौन है? कहां का है? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी भी बच्चे के लापता होने की सूचना भी नहीं मिली है।

Advertisement
Advertisement
Next Article