Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
मसूरी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं मसूरी हाथीपांव रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।
इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हाथीपांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है, जिसमें पांच लोग सवार हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला।
हादसे में आकाश,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग यूपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जो मसूरी में घूमने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। वही घटना की जांच की जा रही है।