अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार, पांच घायल

01:04 PM Sep 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

मसूरी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं मसूरी हाथीपांव रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।

Advertisement

Advertisement

इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

Advertisement

Advertisement

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हाथीपांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है, जिसमें पांच लोग सवार हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला।

हादसे में आकाश,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटें आई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग यूपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जो मसूरी में घूमने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। वही घटना की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article