अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में पर्यटकों को यात्रा न करने की दी गई चेतावनी, बारिश के चलते कई जिलों में जारी किया गया अलर्ट

04:22 PM Sep 13, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण सड़कों पर भी मालवा आकर गिर गया है जो जानलेवा साबित हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में आफत की बारिश आने वाली है। मौसम के खराब हालत को देखते हुए यात्रियों को फिलहाल यात्रा न करने के लिए कहा जा रहा है। IMD ने चेतावनी दी है कि एक बड़ा अंतर्देशीय अवसाद उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है। जो कि 11 सितंबर को शाम 8.30 बजे उपग्रह चित्रों से देखा गया। इसको देखते हुए शुक्रवार रात से अगले 48 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में काफी बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement

IMD ने सतर्कता बरतने को कहा

उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग में सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा है। घर से बाहर जाने से बचने के लिए भी कहा गया है क्योंकि उत्तराखंड में क्लाउडबर्स्ट और फ्लैश फ्लड का उच्च जोखिम है। इस बीच, शुक्रवार के पहले भाग के दौरान दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और चंडीगढ़ में लगातार भारी वर्षा (70-200 मिमी) का पूर्वानुमान है। निचले इलाकों में भी जल भराव को लेकर जोखिम बताया जा रहा है।

यात्रा टालने की अपील

IMD बुलेटिन के अनुसार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश के कारण मामूली से मध्यम भूस्खलन का खतरा है। इससे सड़क और राजमार्ग प्रभावित हो सकते हैं। जिसके चलते प्रशासन ने पर्यटकों से आने वाले कुछ दिनों अपनी यात्रा टालने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article