हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  जिलाधिकारी से मिले व्यापारी नगर की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी से मिले व्यापारी,नगर की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई

09:18 AM Nov 08, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

Almora: Traders met District Magistrate, raised demand for resolution of city's problems

Advertisement

अल्मोड़ा: प्रांतीय उद्योग जिला एवं नगर व्यापार मंडल और वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की गई और अल्मोड़ा नगर की समस्याओं से अवगत कराया गया।

Advertisement


व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को नगर की सुरक्षा के लिए नगर की प्राचीन बाजार ओर बाजार से लगे घनी आबादी वाले क्षेत्रों और मुख्य चौराहों में कैमरों को लगाने को लेकर अपनी बात कही जिस पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र अति शीघ्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता कर कैमरे लगाने का आश्वाशन दिया।

Advertisement


व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने जिलाधिकारी को ऐतिहासिक अल्मोड़ा बाजार में दो स्वागत द्वार (मिलन चौक और पलटन बाजार) में बनाने को लेकर बात कही जिस पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा इस स्वागत द्वार हेतु शीघ्र अति शीघ्र धन आवंटन की बात कही जिलाधिकारी अल्मोड़ा को बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा व्यापार मंडल के निवेदन पर दस लाख रुपया नगर पालिका को आबंटित किया गया था।


जिसका पालिका निर्माण नहीं करा पाई जबकि सभी प्रकिया पूरी की जा चुकी थी,
व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा यातायात को देखते हुए जिलाधिकारी से कहा कि निर्माणाधीन पार्किंगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करके उपयोग में लाया जाए जिससे आम जनमानस को जाम से निजात मिले और बाहर से आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़े, और व्यापारियों का व्यापार भी बढ़े।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र अति शीघ्र एक पार्किंग को शुरू करने का आश्वाशन दिया,
व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को वेंडर जॉन की समस्या से भी अवगत कराया कि जिसको जहां मिल रहा है वह वहां बैठ जा रहा है नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है नगर को और एतिहासिक बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए वेंडर जॉन जरूरी होना चाहिए‌।
व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को मल्ला महल से वानरी देवी और कसार देवी रोपवे का निर्माण करने की बात कही, जिसे जिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कोशिश करने की बात कही,
बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों द्वारा क्वारब पुल में हो रहे भूस्खलन और मार्ग पर शीघ्र मार्ग के निवारण पर बात कही, यह भी कहा कि कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है अतः इसका शीघ्र हल निकाला जाए।


बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी जिला अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, जिला उपाध्यक्ष शहजाद कश्मीरी, जिला उपाध्यक्ष मोहन कनवाल, जिला संगठन मंत्री अतुल पांडे, जिला मंत्री राकेश तिवारी, जिला प्रचार मंत्री अशोक गोस्वामी व नरेंद्र कुमार (विक्की), नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी नगर कोषाध्यक्ष कुणाल नयाल, नगर उपसचिव आशीष भारती, जिला सलाहकार जगमोहन अग्रवाल व गिरीश लाल जिला संरक्षक योगेंद्र महाजन एवं वरिष्ठ सलाहकार दीप लाल साह उपस्थित थे।

Advertisement