Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण सड़कों को बंद कर दिया गया है। सड़क मार्ग बंद होने का यह सिलसिला अभी भी जारी है। मंगलवार को भी जिले के तीन आंतरिक मार्ग पर वाहनों को बंद कर दिया गया। इस कारण वाहन चालकों और इन सड़कों से प्रभावित होने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क मार्गों पर भूस्खलन भी हो गया और भूस्खलन होने के कारण मालवा और बोल्र्डर मुख्य मार्ग पर आकर गिर गए। इस कारण इन मार्गों को तुरंत पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मंगलवार को भी जिले में तीन मार्गो में वाहनों का आना-जाना पूरी तरह ठप रहा। बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक कई किलोमीटर लंबा फेरा लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचे।
इन सड़कों से प्रभावित होने वाले 20 गांव की करीब 12000 आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से भी कट गया है। मार्ग बंद होने के कारण अब स्थानीय लोग जरूरत के सामान की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। जबकि अलग-अलग कामों से जिला मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन मार्गों पर थमी है रफ्तार
आरतेाला- जागेश्वर- नैनी मोटर मार्ग, पंतकोटली मोटर मार्ग, वल्मरा- गुलदेख मोटर मार्ग।
जिले में बंद पड़ी सड़कों को खाेलने के लिए सूचना मिलते ही वहां लोनिवि व पीएमजीएसवाई की जेसीबी भेजी जा रही हैं। सभी मार्गों को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा।
विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा।