अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा: नवविवाहिता और गर्भ में पल रहे शिशु की मौत, पति गंभीर

11:33 AM Mar 24, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
featuredImage featuredImage
Advertisement

हल्द्वानी के रामपुर रोड हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी, जिससे यह हादसा परिवार के लिए और भी दुखद बन गया है।

Advertisement

वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 की रहने वाली 20 वर्षीय काशिफा अपने पति यूसुफ अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर बिलासपुर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। जब वे रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान काशिफा ने दम तोड़ दिया, जबकि यूसुफ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

Advertisement

काशिफा की शादी पिछले साल 4 नवंबर 2024 को हुई थी और वह चार महीने की गर्भवती थी। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। हादसे में टक्कर मारने वाली कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें सवार दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement