For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा  बेकाबू होकर पलटा वाहन  13 लोग घायल

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू होकर पलटा वाहन, 13 लोग घायल

01:17 PM Mar 13, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना देवप्रयाग-बौंठ मार्ग पर राणीडोंग के पास उस समय हुई जब एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर गढ़वाल रेफर कर दिया गया है।

Advertisement jai-shree-college

Advertisement

देवप्रयाग थाना प्रभारी दीपक लिंगवाल ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार, 12 मार्च को दोपहर करीब तीन बजे हुई। वाहन बौंठ गांव की ओर जा रहा था, लेकिन राणीडोंग के पास चालक ने गाड़ी रोक दी और सब्जी लेने चला गया। इस बीच वाहन अचानक ढलान से नीचे फिसल गया और सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

Advertisement

इस हादसे में 52 वर्षीय बागली देवी वाहन के नीचे दब गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला। अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी बागी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 9 घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल रेफर कर दिया।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को 108 सेवा और अन्य एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर भेजा गया। घायलों में बौण्ठ गांव की बागली देवी, रीना, संदीप, गजेश सिंह, दिनेश सिंह, देवल्ड गांव की कांता देवी, गणेशी देवी, खरसाड़ी गांव के शोबन सिंह, उमा देवी, तेग सिंह, सुआ देवी, बमाणा गांव की मंगसरी देवी और डोब गांव के प्रेम सिंह शामिल हैं। इनमें बागली देवी और कांता देवी की हालत सबसे गंभीर बनी हुई है।

Advertisement