अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की जबरदस्त छलांग: 5000 करोड़ के आंकड़े को किया पार, 60 शाखाओं से ग्राहकों को नई सुविधाएं

07:32 PM Sep 28, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का कुल व्यवसाय 5000 करोड़ रूपये को पार कर गया है। आज संपन्न हुई बैंक की वार्षिक निकाय बैठक में बैंक के अधिकारियों ने अपनी प्रगति की जानकारी दी।
बैंक के प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने कहा कि बैंक का कुल व्यवसाय इस वित्तीय वर्ष में ₹5147.53 करोड़ तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले ₹202.90 करोड़ ज्यादा है। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि ये आंकड़ा अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि बैंक ने अपने ग्राहकों के भरोसे को बखूबी निभाया है।

Advertisement


अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने बताया कि इस साल बैंक ने हल्द्वानी क्षेत्र के कठघरिया, गौलापार, तिकोनिया,कमलुवागांजा में 3 और अल्मोड़ा के पनुवानौला में मिलाकर कुल 5 नई ब्रांच खोली।अब बैंक की उत्तराखण्ड में कुल 60 शाखाएं काम कर रही है।

Advertisement


प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में अल्मोड़ा अर्बन को—आपरेटिव बैंक लाखों लोगों को अपनी सेवाएं दे रही हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक का भी बखूबी उपयोग किया है। बैंकनेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए ग्राहकों को देशभर में कहीं भी एटीएम या पीओएस मशीनों का उपयोग करने की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, आरटीजीएस, एनईएफटी, एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं भी दी हैं ताकि ग्राहकों को लेन-देन में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

Advertisement


बैंक के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने इस सफलता के लिए बैंक के सभी कर्मचारियों, अंशधारकों, ग्राहकों, और उत्तराखंड शासन का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय उन सभी को जाता है जिन्होंने बैंक में विश्वास बनाए रखा। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक का लक्ष्य अगले साल तक अपने व्यापार को ₹6000 करोड़ तक पहुंचाना है,साथ ही 5 नई ब्रांच खोलने का भी लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement


बैंक के अध्यक्ष सीए महेश चंद्र जोशी ने कहा कि बैंक की इस प्रगति से यह साफ है कि अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उत्तराखंड में अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहा है।


बैंक के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने कहा कि बैंकिग के साथ ही समाज सेवा में भी अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कहा कि सिर्फ आर्थिक प्रगति में ही नहीं, बैंक ने समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैंक ने पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, और आपदा राहत कोष जैसी अनेक सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।कहा कि इससे यह साबित होता है कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक न सिर्फ एक मुनाफे की सोच रखता है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाता है।उन्होंने बैंक के प्रबंधन और कर्मचारियों की यह मेहनत को बैंक की सफलता के लिए श्रेय दिया। कहा​ कि आने वाले समय में बैंक अपने ग्राहकों को और भी बेहतर सेवाएं देने का वादा कर रहा है, कहा कि आशा ही नही उम्मीद भी है वाले समय में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक नई ऊंचाइयों को छुएगा।


इस मौके पर बैंक की उपाध्यक्षा डॉ० वसुधा पन्त, बैंक सचालक सुरेन्द्र प्रसाद,सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन,सीए दिनेश चन्द्र,सीए गगनदीप सिह सहदेव,प्रकाश पेटशाली,हरीश चन्द्र पाठक,चन्द्रशेखर काण्डपाल,डॉ० दीपक गौड,जीतेन्द्र सिह,गिरीश धवन,प्रकाश पाण्डे,सदी राम आर्या, बैंक प्रतिनिधि प्रभा साह,आनन्द सिह बगड्वाल,किशन चन्द्र गुरुरानी,नवीन चन्द्र पाठक, गोविन्द लाल वर्मा,सुनील अग्रवाल, विशेष आमत्रित सदस्य लक्ष्मण सिह ऐठानी,विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिह बिष्ट और सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article