अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हाथियों का जबरदस्त आतंक : कार को किया क्षतिग्रस्त

07:06 PM Dec 04, 2023 IST | उत्तरा न्यूज डेस्क
featuredImage featuredImage
Advertisement
Advertisement

कालाढूंगी। कालाढूंगी ग्रामसभा कमोला में हाथियों का आतंक बना हुआ है। यहां रविवार की रात्रि एक हाथी ने कमोला निवासी विमल पंत के आंगन में खड़ी उनकी मारूति कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। कहीं यह हाथी फसलों को नुकसान कर रहे हैं तो कहीं घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

Advertisement

विमल पंत ने बताया कि रात्रि को आवाज आने पर जब छत पर चढ़े और पटाखे छोड़े तब हाथी भागा। उन्होंने बताया कि आंगन में खड़ी कार को हाथी ने खेत में फेंक दिया, तथा कार में तोड़फोड़ कर डाली। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद बन्नाखेड़ा रेंज के कर्मियों ने यहां पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।

Advertisement

विमल पंत के घर के पास खेत में हाथी के पैरों के निशान भी बने हुए हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि हाथी काफी बड़ा है। प्रधान चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, मदन बधानी ने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
uttarakhand news
Advertisement