जंगल की आग की चपेट में आया राशन से भरा ट्रक, हुआ खाक
07:52 AM May 06, 2024 IST | editor1
Truck full of ration caught in forest fire, destroyed
राजू परिहार/बागेश्वर, 05 मई02024-
बागेश्वर में जंगल की आग की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ा राशन आदि सामग्री से भरा ट्रक जला।
मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग बुझाई। हालाकि इस घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी अनुसार यूके -01- CA -0633 ट्रक गाड़ी पंकज भट्ट निवासी जागेश्वर हाल निवासी कठायतवाड़ा कॉलेज गेट पर परचून की दुकान वालों की बतायी जा रही है। जो कठायतवाड़ा से आगे मोड पर खड़ी थी जंगल की आग से पूरी तरह जल चुकी है। फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement