अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

ट्रंप की BRICS को चेतावनी: नई करेंसी लाए तो लगेगा 100% टैरिफ!

02:47 PM Jan 31, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Ime source https://www.reuters.com/
Advertisement

ट्रंप ने BRICS देशों को दी कड़ी चेतावनी, कहा – नई करेंसी लाए तो 100% टैरिफ झेलने के लिए तैयार रहें
न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को एक सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ये देश अमेरिकी डॉलर से दूर जाने या अपनी नई मुद्रा शुरू करने की कोशिश करते हैं, तो अमेरिका उन पर 100% टैरिफ लगाएगा।

Advertisement


ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक तीखा बयान जारी करते हुए कहा, "BRICS देशों को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि वे अमेरिकी डॉलर से अलग हो सकते हैं और हम इसे चुपचाप देखते रहेंगे। यह अब संभव नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हम BRICS देशों से यह आश्वासन मांगेंगे कि वे कोई नई मुद्रा नहीं बनाएंगे और न ही अमेरिकी डॉलर का विकल्प तलाशेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अमेरिकी बाजार में व्यापार का अवसर खो देंगे। वे किसी और देश को ढूंढ सकते हैं, लेकिन अमेरिका में व्यापार संभव नहीं होगा।"

Advertisement


क्या BRICS देश अमेरिकी दबाव में आएंगे?
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) पिछले कुछ वर्षों से डॉलर पर निर्भरता घटाने और एक साझा करेंसी बनाने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मुद्रा नीतियों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।

Advertisement


अमेरिकी बाजार से अलग होना महंगा पड़ेगा – ट्रंप
ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि BRICS देशों के लिए अमेरिकी बाजार से दूर जाना बेहद नुकसानदायक साबित होगा। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका जैसा मजबूत बाजार दुनिया में कहीं नहीं है।

Advertisement

अब सवाल यह उठता है कि क्या BRICS देश ट्रंप की धमकी से प्रभावित होंगे या फिर वे अमेरिकी डॉलर से अलग अपनी मुद्रा बनाने के प्रयास जारी रखेंगे? अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Advertisement
Tags :
100% टैरिफBRICS vs अमेरिकाBRICS नई करेंसीBRICS मुद्राअंतरराष्ट्रीय व्यापारअमेरिकी डॉलरअमेरिकी बाजारट्रंप चेतावनीडॉलर निर्भरता
Advertisement