For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
घर पर ट्राई करें यह मसाला शिकंजी  हर कोई पूछेगा रेसिपी

घर पर ट्राई करें यह मसाला शिकंजी, हर कोई पूछेगा रेसिपी

04:57 PM May 12, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

गर्मी के मौसम में ठंडा पीना हर किसी को पसंद है। ऐसे में मसाला शिकंजी मिल जाए तो क्या ही बात है। मई की गर्मी में शरीर तेजी से डिहाइड्रेट होने लगता है।

Advertisement

इसलिए शरीर को हाइड्रेट करने के लिए शिकंजी मददगार साबित होती है। आईए जानते हैं कैसे बनती है यह शिकंजी-

Advertisement


मसाला शिकंजी बनाने के लिए सामग्री-:
नींबू - 4-5
पुदीने के पत्ते - 2 बड़े चम्मच
दरदरी कुटी हुई मिर्च - 1 छोटा चम्मच
पुदीने की पत्तियों का पाउडर - 1 छोटा चम्मच
चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
चीनी - 8-10 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
बर्फ के टुकड़े - 4-5

Advertisement


मसाला शिकंजी बनाने की विधि

मसाला शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने को धो ले और फिर इसे बारीक काट ले। इसके बाद एक पैन में धीमी आंच पर जीरा भून ले इसमें पुदीने के पत्ते भी डाल दें। भुना जीरा और पुदीने के पत्ते को दरदरा पीस ले।

Advertisement

अब एक बड़ा कटोरा ले और उसमें नींबू काट ले और कटोरे में भी नींबू का रस निचोड़े।सारे नींबू का रस निकालने के बाद प्याले को ढक कर रख दीजिये। अब एक छोटी कटोरी ले और उसे पर भुना जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, काला नमक और पुदीने की पत्ती का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब गहरी तले का बर्तन या जग ले और उसमें नींबू का रस और अन्य तैयार किए गए मसाले डालें। जग में 5-6 गिलास पानी डालें और चम्मच की मदद से सारी चीजों को मिला ले। अब मसाला शिकंजी के अंदर कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और उसे 1 मिनट के लिए छोड़ दे।

जब ये अच्छी तरह ठंडी हो जाए इसके बाद मसाला शिकंजी को सर्विंग गिलास में सर्व करें और ऊपर से कुछ पुदीने के पत्ते डालें।

इसे नींबू स्लाइस से गार्निश भी किया जा सकता है। मसाला शिकंजी अब परोसने के लिए तैयार है

Advertisement
Tags :