For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में तेंदुए के हमले से हुई दो बच्चों की मौत  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में तेंदुए के हमले से हुई दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

11:51 AM Oct 18, 2024 IST | editor1

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज में ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती करते हैं। गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे उनका 13 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में लगे नल में हाथ धो रहा था तभी गन्ने के खेत से एक तेंदुआ निकाला और उसने गोपी की गर्दन पकड़ ली और उसे खींचकर गाने के खेत में ले गया।

Advertisement

Advertisement

माता-पिता और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास में काम कर रहे ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ गोपी को छोड़कर जंगल में भाग गया लेकिन इसके बाद गोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सितारगंज उपजिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गोपी की मां मनजीत कौर, छोटे भाई अर्शदीप सिंह वह लवप्रीत सिंह और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गोपी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचवा में कक्षा छह का छात्र था।

Advertisement

उधर एक अन्य घटना में बागेश्वर तहसील धमधर वन रेंज के औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीय बेटी योगिता उर्फ भूमिका बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे अपनी दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। साथ में उसका छोटा भाई शौर्य भी खेल रहा था। तभी तेंदुए ने उसे पर हमला कर दिया और योगिता को उठा ले गया। परिजन और ग्रामीणों शोर मचाते हुए दौड़े तो तेंदुआ बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

Advertisement
×