तालाब में जमा हुए पानी में डूबे दो बच्चे, मौत, शव देख बिलख उठे परिजन
राजधानी दिल्ली से एक दुखद घटना सामने आ रही है। यहां बारिश होने के बाद तालाब में पानी जमा हो गया। जिसमें दो बच्चे डूब गए, हादसे से दोनों की मौत हो गई। घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो तुरंत बच्चों को निकालने के लिए प्रयास शुरू हुए।
एजेंसी के अनुसार, यह घटना बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम तेज बारिश हुई, जिसके बाद प्रेम नगर इलाके में एक तालाब भर गया। शाम की बारिश के बाद प्रेम नगर इलाके में स्थित रानी खेड़ा गांव में नजदीकी कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर पहुंचे थे।
इस दौरान बच्चे बारिश में नहाने लगे, तभी चार में से दो बच्चे तालाब की गहराई में जाने लगे। दोनों ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल सके और तालाब में डूब गए। तालाब में डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 9 और 15 साल है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वही इस हादसे की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। तालाब से दोनों बच्चों के शव निकाले गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिए। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।