उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब माामला सामने आया है, यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली है।मिली जानकारी के अनुसार, सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ले की निवासी शिवांगी उर्फ रानू ने ज्योति को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है। https://x.com/newsnowlivee/status/1869954081055260947?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869954081055260947%7Ctwgr%5E328a0fa9305f024bcd0a2213d073e9716ef17bef%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F25 नवंबर को शादी दोनों परिवारों की सहमति से बड़े धूमधाम से हुई। सभी रस्में निभाई गईं और मेहमानों ने इस शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस शादी की खास बात यह है कि शिवांगी ने शादी से पहले अपना जेंडर चेंज करवाया और इसके लिए तीन ऑपरेशन कराए। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च हुए।बताया जा रहा है कि शिवांगी अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान पर काम करती थी। वहीं, ज्योति नाम की लड़की ने उनके घर पर एक कमरा किराए पर लिया था, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शिवांगी के पिता ने भी इस रिश्ते को सहमति दी है और खुशी जताई है कि उनके परिवार में अब दो बेटे और दो बेटियां हैं। शिवांगी ने लखनऊ और दिल्ली के डॉक्टरों से सलाह लेकर तीन ऑपरेशन करवाए। डॉक्टरों ने बताया है कि अभी एक और ऑपरेशन बाकी है, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।