चमोली ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के समीप बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का अर्धनग्न शव मिला है। जिससे क्षेत्र हड़कंप मच गया है।बीच नदी में शव को देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिर्मठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के समीप बीच नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का शव मिला है। नदी के बीच दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था में पड़े हुए थे। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक को दी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जा रही है।तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि चित्र बहादुर (उम्र 24 वर्ष) और सुभाष पांडे (उम्र 23 वर्ष) के शव बरामद हुए हैं। दोनों मूल रूप से नेपाल के सुर्खेत के हाथीखान के रहने वाले थे। वहीं पंचनामे की कार्रवाई करने के लिए इसकी सूचना रेगुलर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में ले लिया है।प्रथम दृष्टया मौत का कारण अधिक नशे का सेवन करना लग रहा है। इसके साथ ही दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले है। फिलहाल, मौत की असली वजह की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उनके जान पहचान वालों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन कर मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा रहा है।