छत्तीसगढ़ की दो युवतियां और एक युवक मनाली से घर लौट रहे थे तभी दर्दनाक हादसा हो गया। वह मनाली ट्रिप करने के बाद वापस कोरबा की तरफ को जा रही थी। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
इस दौरान एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान घायल युवती ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत युवतियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की तरफ जा रहें थे।
इसी दौरान बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस हादसे में दोनों युवतियों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे का मुख्य कारण कार को तेज रफतार से चलाना और ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खोना है।
कटघोरा मार्ग पर लगातार हादसे की खबरें आती रहती हैं। वहीं आज इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।