Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
हरिद्वार में एसटीएफ ने रविवार को हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा देने आए दो नकल माफिया को पकड़ लिया है। हरिद्वार में एसटीएफ के हाथ लगे यह दो आरोपी पिछले साल मेरठ से बीडीओ भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में धरे जा चुके हैं।
एसटीएफ का कहना है कि प्रश्न पत्र हल करने के बदले में इन्हें 16 लाख रुपए की रकम दी जानी थी। हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक अभ्यर्थी के स्थान पर नकल माफिया परीक्षा में शामिल हो सकता है।
बताया जा रहा है की टीम ने मायापुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उधम सिंह निवासी ग्राम चकबंदी थाना सरधना जिला मेरठ यूपी और दूसरे ने अनुपम कुमार निवासी निकट देवनारायण मार्केट मोहल्ला रामकृष्णा नगर थाना रामकृष्णानगर पटना (बिहार) बताया। मुख्य आरोपी ऊधम सिंह ने अनुपम को कुलदीप सिंह नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए हायर किया था।