अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मालिक समेत दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

02:20 PM Apr 07, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रविवार रात को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा गया। यह हादसा इब्राहिमपुर मार्ग पर स्थित फैक्ट्री में रात करीब नौ बजे हुआ। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए भगवानपुर, रुड़की, मायापुर और सिडकुल से फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने पूरी रात आग बुझाने की कोशिश की और आखिरकार सुबह छह बजे उस पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मरने वालों में फैक्ट्री के मालिक महेश चंद्र अग्रवाल शामिल हैं, जो ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी के रहने वाले थे। उनके साथ ही 21 वर्षीय कर्मचारी संजय की भी झुलसकर मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के नवाब नगर के रहने वाले थे और फिलहाल इब्राहिमपुर में रह रहे थे। इसके अलावा रायसी लक्सर निवासी 44 वर्षीय जोगेंद्र सैनी बुरी तरह झुलस गए हैं और उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के आदेश दिए। यह भी जांच की जाएगी कि फैक्ट्री में फायर सेफ्टी और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन किया गया था या नहीं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने जुटाए हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article