अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पिथौरागढ़ में दो रैलियां:: बीजेपी प्रत्याशी कल्पना की आभार रैली तो निर्दलीय‌ प्रत्याशी मोनिका ने निकाला मौन जुलूस

08:27 PM Jan 27, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

पिथौरागढ़:: नगर निगम पिथौरागढ़ के मेयर पद के चुनाव में कांटे की टक्कर रही और मात्र 17 वोटों के अंतर से बीजेपी की उम्मीदवार कल्पना देवलाल चुनाव जीतने में सफल रहीं। इस चुनाव परिणाम के घोषित होते ही निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर के समर्थकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया और इसे प्रदेश भाजपा सरकार तथा प्रशासन की मिलीभगत का नतीजा बताया। मेयर चुनाव में विजयी घोषित कल्पना देवलाल को 9466 वोट तो मोनिका महर को 9449 वोट मिले। कुल चार राउंड की मतगणना में मोनिका तीसरे राउंड की गणना तक कल्पना देवलाल से 517 वोट से आगे चल रहीं थी। चुनाव परिणाम घोषित होते ही मोनिका महर पक्ष ने पुनर्मतगणना की मांग रखी, जिसे खारिज कर दिया गया।
इस मामले को लेकर सोमवार को मोनिका महर ने पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर तथा युवा नेता ऋषेन्द्र महर की संयुक्त अगुआई में समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नगर में मौन जुलूस निकाला। इस दौरान उनके समर्थक हाथों में एक ही नारा लिखी तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे, जिनमें लिखा था 'आप सभी का धन्यवाद, जनता ने जिताया… सत्ता और प्रशासन हराया ? '। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे मौन जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल थे। मौन जुलूस के बाद मोनिका और उनके पति युवा नेता ऋषेन्द्र ने कहा कि मतगणना में उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ जनपद में प्रसिद्ध न्याय की देवी कोटगाड़ी के मंदिर में अर्जी लगाने के साथ ही कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

Advertisement

दूसरी ओर : पिथौरागढ़ की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल ने निकाली आभार रैली

पिथौरागढ़। नगर निगम पिथौरागढ़ की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल और भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सोमवार को ही पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में आभार रैली निकाली, जो नगर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी। इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनता के धन्यवाद के नारों के साथ ही निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोनिका महर पक्ष पर 'खिसियानी बल्ली खंभा नोचे' जैसे नारों से तंज भी कसा। आभार रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, महामंत्री राकेश देवलाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, पूर्व विधायक चंद्रा पंत व बिशन सिंह चुफाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, कोमल मेहता, रघुवीर सिंह बिष्ट समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement