कबड्डी का मैच खेल रही दो टीमें आपस में भिड़ी, देखते ही देखते मैदान बन गया लड़ाई का अखाड़ा देखें वीडियो
कबड्डी से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यही कारण है कि देशभर में लोग इसे आज भी खेलते हैं और इसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। बच्चे से लेकर बड़े तक सब इस खेल को पसंद करते हैं।
यह एक ऐसा खेल जैसे गांव और शहर हर जगह काफी पसंद किया जाता है हालांकि कई बार इस खेल में ऐसा होता है की लड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों यूजर्स के बीच चर्चा में बना हुआ है। यहां कबड्डी को खेलते खेलते लोगों ने मैदान को कुश्ती का अखाड़ा बना लिया।
अकसर आपने देखा होगा खेल के दौरान हारने वाली टीम की लड़ाई जीतने वाली टीम से हो जाती है जिससे कई लोग मिलकर आपस में सुलाह से शांत करवाते हैं। लेकिन जब यह लड़ाई काफी बढ़ जाती है तो लोग एक दूसरे को मारने पर उतर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जहां कबड्डी का मैदान कुश्ती के मैदान में बदल गया है वहां खिलाड़ी की जगह पहलवान दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो गुटों के बीच काफी जमकर लड़ाई हो रही है जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी किसी मुद्दे को लेकर बैठ जाते हैं और फिर लड़ाई शुरू कर देते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है यह पता चलता है कि दोनों तरफ के लोग किसी एक शख्स को ही पीट रहे है और वो बैंग टांगे अकेला सबसे लोहा लिए जा रहा है लेकिन भिड़ के उस पर भारी पड़ जाती है और उसे जमकर पीट देती है।
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' पक्का इस खेल में ही कुछ हो गया होगा।' वहीं दूसरे ने लिखा, ' ये गलत बात है कि आप इतने सारे लोग एक बंदे को मिलकर मार रहे हैं।'