अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियां तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आज रोजगार की खबर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, यूकॉस्ट से है, जो कि सूचना और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड सरकार, के अंतर्गत आता है। यूकॉस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार, संस्थान में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी, लेखाकार एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के एक एक पद और कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के दो पदों हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।विज्ञापन के अनुसार Project Officer और Senior Scientific Officer के पद हेतु 28 से 45 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा विज्ञान वर्ग से न्यूनतम स्नातक स्नातकोत्तर एवं पीएचडी डिग्री अभ्यर्थी योग्य होंगे। Scientific Officer के पद हेतु 25 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा विज्ञान वर्ग से न्यूनतम स्नातक स्नातकोत्तर एवं पीएचडी डिग्री अभ्यर्थी योग्य होंगे। इस पद पर महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। Junior Scientific Officer के दो पदों हेतु 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा बीएससी, एमएससी, बीटेक आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे। Accountant के पद हेतु 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा commerce विषय से स्नातक स्नातकोत्तर सीए आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे। Junior Scientific Assistant के पदों हेतु 21 से 42 वर्ष तक की आयु रखने वाले तथा न्यूनतम बीएससी डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे।विज्ञापन के अनुसार सभी आवेदकों को आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद की आवश्यक योग्यता और अनुभव तथा विज्ञापन में निर्धारित अन्य शर्तें पूरी करनी होंगी। निर्धारित आवश्यक योग्यता और अनुभव न्यूनतम है और केवल इनका होना ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं देता है। इसलिए, उम्मीदवार को आवेदन पत्र में प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ न्यूनतम निर्धारित योग्यता के अलावा संबंधित क्षेत्र में सभी योग्यताओं और अनुभवों का उल्लेख करना चाहिए। पूर्ण भरे हुये और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 की अपराहन में 5 बजे तक पहुंच जाने चाहिये। इन पदों से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन एवं निर्धारित आवेदन प्रपत्र परिषद की वेबसाइट www.ucost.uk.gov.in पर उपलब्ध है।