For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ukpsc pcs vacancy 2025  उत्तराखंड पीसीएस भर्ती नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी  डीएसपी डीसी सहित जाने किन किन पदों पर होगी भर्ती

UKPSC PCS Vacancy 2025: उत्तराखंड पीसीएस भर्ती नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, डीएसपी डीसी सहित जाने किन-किन पदों पर होगी भर्ती

06:14 PM Apr 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के लिए बताया है। यह नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकते हैं।

Advertisement

इस साल की पीसीएस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर प्रेस रिलीज किया गया है।

Advertisement


इसके मुताबिक 122 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जल्दी डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा हालांकि तरीकों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसे लेकर जल्द ही सारी चीज क्लियर कर दी जाएगी।

Advertisement


बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पीसीएस की प्री परीक्षा का आयोजन 29 जून को होगा। यानी ये कहा जा सकता है कि जल्द ही इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार स्टटे पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे अपने तैयारी तेज कर लें।

Advertisement


इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर के तीन पद होंगे। डीएसपी के 7, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के 6 पद, फिनांस डिपार्टमेंट में उप निबंधक कैटगरी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, उप शिक्षा अधिकारी के 14 पद होंगे।


जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए 1 पोस्ट, अधीक्षक समाज कल्याण के लिए 3 पोस्ट, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 4 पोस्ट, सहायक गन्ना आयुक्त के 1 पोस्ट, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 1 पद, सूचना अधिकारी के लिए 3 पोस्ट, संपादक के लिए 1 पोस्ट, फीचर लेखक के 1 पद, सहायक निदेशक कृषि के लिए 8 पोस्ट, सहायक निदेशक सांख्यिकी के लिए 1 पोस्ट , खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के लिए दो पोस्ट, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो पोस्ट, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पदों पर भर्तियां होंगी।

Advertisement
Tags :