देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी खबर आई है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि डॉक्टर आर एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अन्तर्गत उप पुस्तकालयाध्यक्ष के 1 रिक्त पद, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक के 1 रिक्त पद, उच्च शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के 3 रिक्त पदों व कैटलॉगर के 1 रिक्त पद तथा उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत सूचीकार के 1 रिक्त पद अर्थात कुल 7 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन किया जाना है। विज्ञापन के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक, उप पुस्तकालयाध्यक्ष और सूचना सहायक के इन पदों हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक उपाधि, परन्तु पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि धारक को वरियता दी जायेगी। अभ्यर्थी कम्प्यूटर परिचालन में 1 वर्ष का डिप्लोमा भी उत्तीर्ण होना चाहिए।जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी का उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि तक पंजीकरण हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवास, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र धारक होना भी अनिवार्य है। इन पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा पदों हेतु 4 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के चयन हेतु 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय Objective Type with Multiple Choice, 2 घन्टे की एक प्रतियोगी परीक्षा होगी, जिसमें पद की शैक्षिक अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। सामान्य व ओ बी सी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत न्यूनतम अर्हक अंक लाना अनिवार्य है, अन्यथा वे लिखित प्रतियोगी परीक्षा में अनर्ह माने जाएंगे। बताया गया है कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा की प्रश्न बुकलेट, परीक्षा के पश्चात अपने साथ ले जाने की अनुमति है। ऑफलाइन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के ओ एम आर उत्तर पत्रक तीन प्रतियों ट्रिप्लीकेट में होंगे। लिखित प्रतियोगी परीक्षा की समाप्ति पर प्रत्येक अभ्यर्थी उत्तर पत्रक की मूल प्रति एवं द्वितीय प्रति अपने परीक्षा कक्ष के कक्ष निरीक्षक को अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। ऐसा न करने पर संबंधित अभ्यर्थी का परिणाम शून्य किया जाएगा। ओ एम आर उत्तर पत्रक की तृतीय प्रति अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है। यदि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है, तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा सामग्री यथा प्रश्न बुकलेट व दिए गए उत्तर विकल्प तथा उसके द्वारा दिए गए उत्तर व उसकी कुंजी ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार उत्तर विकल्प दिए जाएंगे।अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से एक सर्वोत्तम उत्तर का चयन करना है। अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिये गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का एक चौथाई ऋणात्मक अंक दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे गलत उत्तर माना जायेगा, यदि दिये गये उत्तरों में से एक उत्तर सही भी हो, फिर भी उस प्रश्न के लिए उपरोक्तानुसार ही ऋणात्मक अंक दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात् अभ्यर्थी द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई ऋणात्मक अंक नही दिया जाएगा पदों से संबंधित अधिक जानकारी, चयन प्रक्रिया और परीक्षा प्रारूप की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।