हरिद्वार। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया काफी समय ले रही है। इसका एक और उदाहरण सामने आया है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 3 जनवरी 2022 को विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था लेकिन भर्ती पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद से भर्ती प्रक्रिया फाइलों में दफन हो गई।बताते चलें कि समूह-ग के तहत सब इंस्पेक्टर के 65, उप निरीक्षक अभिसूचना के 43, गुल्मनायक पुरुष पीएसी, आईआरबी के 89 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 मिलाकर 221 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकले दो साल पूरे होने वाले हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले हजारों अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर गए हैं, लेकिन भर्ती का पता नहीं है।मामले में राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव के अनुसार भर्ती से जुड़ी सेवा नियमालवी के कुछ मामले थे, जिसमें संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही वो पूरी होगी, हम भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा देंगे।