For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा  हवालबाग में पोषण माह कार्यक्रम के तहत  12 बच्चों को बांटी पोषण पोटली

अल्मोड़ा: हवालबाग में पोषण माह कार्यक्रम के तहत, 12 बच्चों को बांटी पोषण पोटली

08:36 AM Sep 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Under the Nutrition Month program in Hawalbagh, nutrition bundles were distributed to 12 children

Advertisement

अल्मोड़ा: बाल विकास परियोजना हवालबाग के तत्वावधान में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement


इस कार्यक्रम के तहत कुपोषित 12 बच्चों को पोषण पोटली वितरण की गई और 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट वितरण किए गए, 1 से 3 वर्ष के बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य गतिविधि जाँच कर स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चयनित किया गया।

Advertisement


जिन्हें ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख व प्रधान के माध्यम से बच्चों को पुरस्कृत किया गया पोषण गीत का रंगारंग कार्यक्रम किए गए पोषण व्यञ्जन मिलेट्स व स्थानीय सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर पोषक तत्वों को दैनिक भोजन में शामिल किए जाने हेतु महिलाओं को जागरूक किया गया।


परियोजना अधिकारी विनीता सक्सेना द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं व 6 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पोषण पर ध्यान रखा जाना बताया गया।


वक्ताओं ने कहा कि जन्म से 1 साल तक के बच्चों में सबसे ज्यादा मृत्यु होती है इस अवधि में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। डाक्टर रंजन तिवारी द्वारा महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की कमी से बचाव हेतु जानकारी दी गई ,पोषण रैली निकाली गई एवं घर का स्वस्थ व पौष्टिक भोजन खाने हेतु प्रचार किया गया।


इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान अमित साह, खण्ड विकास अधिकारी सुन्दर सिंह दरियाल, ममता दरियाल , सहायक विकास अधिकारी रमेश कनवाल , परमेन्द्र पाण्डेय व बाल विकास परियोजना अधिकारी विनीता सक्सेना ,सुपरवाईजर्स करूणा टम्टा, आशा भैसोडा, नीमा साह, अनिता टम्टा, बसु पाण्डे व कार्यकत्रियां व महिलाएं व कुपोषित बच्चे उपस्थित रहे। करूणा टम्टा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।


कार्यक्रम में मिशन शक्ति स्टॉफ नीलिमा, गीता जोशी द्वारा मिशन शक्ति एक हब के रूप में किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई।

Advertisement
×