पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के नजदीक एंचोली-स्यूनी मार्ग पर शनिवार रात अराजक तत्वों ने 14 से अधिक वाहनों को निशाना बनाते हुए उनके शीशे, स्पीडोमीटर, और डिक्की को तोड़ दिया। इस घटना में खड़किनी, धारी और डाल क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खड़किनी में सड़क किनारे लगी सोलर स्ट्रीट लाइट को भी अराजक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, धारी स्थित लटेश्वर मंदिर में रखे दान पात्र को भी क्षतिग्रस्त कर चोरी की गई है। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर क्षेत्रवासियों ने तुरंत पुलिस और जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, एंचोली पुलिस चौकी के सुनील पांडे और बलवंत सिंह सहित क्षेत्रवासी तारा पांडेय, हीरा सिंह, मनोज जोशी, नरेश कोहली, कमल पंत, अशोक रावत, मयंक, भुवन दीपक, राम कोहली, उमेश रावत, सुनील, उमेश पांडे, और गिरीश पंत आदि मौके पर मौजूद रहे।