23 दिसंबर तक घना कोहराउत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मध्यम से हल्का कोहरा छाने की संभावना है। अगले हफ़्ते से शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।किन इलाकों में रहेगा कोहरे का असर?लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, हरदोई, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में घने कोहरे और शीतलहर की आशंका है।18 से 22 दिसंबर तक मौसम साफ़18 से 22 दिसंबर तक मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन सुबह और रात में हल्का कोहरा बना रहेगा। 20 से 23 दिसंबर के बीच भी कोहरा रहेगा।25 दिसंबर के बाद फिर बदलेगा मौसम25 दिसंबर के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ सकती है।