उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 20 दिसंबर 2000 से पूर्व नियुक्त लगभग 1200 अस्थाई शिक्षक अब परमानेंट हो जाएंगे।खबर के अनुसार शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक रामचेत की ओर से 4 नवंबर को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं जिससे इन्हे परमानेंट होने का रास्ता भी साफ हो गया हैं।बता दें की शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किये गए इस आदेश में ये भी कहा गया हैं की 30 दिसम्बर 2000 से पहले नियुक्त किए गए शिक्षकों को पुरानी पेंशन का भी लाभ दिया जायेगा। साथ ही साथ 25-30 सालों से जमा उनका जीपीएफ भी लैप्स होने से बच जाएगा।दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्य के लगभग 1200 शिक्षकों को नियमित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अब इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन और लगभग 25-30 वर्षों से जमा GPF का भी लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।