उत्तर प्रदेश में अब बिजनेस की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के आठवीं पास युवाओं को 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।बताया जा रहा है कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) विभाग के प्रमुख सचिव और 25 बैंकों के अधिकारियों के बीच हुई एक अहम बैठक में 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' को लागू करने पर चर्चा की गई हैं, इससे युवाओं को लाभ मिलेगा।जाने कैसे मिलेगा लोन?1 . सबसे पहले युवाओं को ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा, जिसमें वह 4 साल तक शत प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा।2 . इसके बाद दूसरे चरण में युवाओं को 3 साल तक 50% तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा। यह योजना उन युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सरकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं।3 . इसके साथ ही युवाओं को अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन की छूट के साथ 10 लाख से 20 लाख रुपए तक के बीच ऋण दिया जाएगा।4 .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन का लाभ देगी।5 .योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 8वीं पास युवाओं को भी लोन का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।