For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
up news  छात्र ने किया मेल तो स्कूल पहुंच गए जिला अधिकारी  छात्र ने लिखा  डीएम अंकल बहुत गर्मी लगती है…

UP News: छात्र ने किया मेल तो स्कूल पहुंच गए जिला अधिकारी, छात्र ने लिखा 'डीएम अंकल बहुत गर्मी लगती है…',

04:09 PM May 09, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

हापुड़ में एक छात्र ने जिलाधिकारी को मेल करके स्कूल के मनमानी की शिकायत की। छात्र ने लाइट चले जाने पर कमरों में पंखे ना चलने की भी शिकायत की और उनसे जनरेटर की फीस ली जाने के बारे में भी शिकायत किया।

Advertisement


वहीं दोपहर के 12:30 बजे तक आदेश होने के बावजूद उनकी छुट्टी 2:00 बजे की जाती है। उस समय भीषण गर्मी होती है। मेल प्राप्त होते ही जिलाधिकारी स्कूल पहुंच गए।

Advertisement


उन्होंने छात्रा के बारे में तो नहीं बताया लेकिन स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। वहीं प्रधानाचार्य और प्रबंधन को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह शिकायत पर यहां आए हैं।

Advertisement

शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा 9 के छात्र ने डीएम को मेल किया।
जिलाधिकारी के सरकारी मेल पर छात्र ने लिखा कि वह अपनी परेशानी बताना चाहता है और इसके साथ ही उसकी पहचान स्कूल स्टाफ के सामने नहीं आनी चाहिए।


पहचान सामने आने पर उसकी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं शिक्षक उसे फेल भी कर सकते हैं। छात्र ने बताया कि दिन में कई बार लाइट जाती है और कमरों में पंखे नहीं चलते हैं जबकि फीस के साथ बैकअप के रूप में जनरेटर का शुल्क भी लिया जाता है।

Advertisement


वही 12:30 बजे के स्थान पर उनकी छुट्टी दोपहर में 2:00 बजे की जाती है, जब गर्मी बहुत ज्यादा होती है मेल मिलने के बाद सुबह ऑफिस जाने से पहले डीएम संबंधित स्कूलों में गए भ। वहां पर प्रधानाचार्य व प्रबंधक के साथ बैठक की। डीएम करीब 30 मिनट तक स्कूल में रुके।


उन्होंने देखा और प्रबंधन को पंखे चलवाने व समय से छुट्टी करने के निर्देश दिए। हालांकि उन्होंने छात्र के बारे में शिक्षकों को जानकारी नहीं दी। डीएम की त्वरित कार्रवाई की छात्रों और शिक्षकों में जोरदार चर्चा है। छात्र ने भी डीएम को धन्यवाद बोला है।

Advertisement
Tags :