अब समाज कल्याण विभाग की इन छात्रवृत्तियों के हर साल नहीं करना पड़ेगा आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्तियां प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली विभिन्न 10 छात्रवृत्तियों- अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना यथा- अनुसूचित जनजाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, पूर्वदशम दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जनजाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति, ओबीसी एवं ईबीसी पूर्वदशम छात्रवृत्ति, अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति, ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति, ईबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए उन्हें अब हर साल आवेदन नहीं करना पड़ेगा। एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्र-छात्राओं को पूरी शैक्षणिक अवधि में छात्रवृत्ति मिलती रहेगी।
बताते चलें कि इस निर्णय से प्रदेश के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी। जानकारी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के तहत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति को लेकर सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।