उत्तराखंड में सीबीएसई सप्लीमेंट्री के प्रैक्टिकल को लेकर आया अपडेट, बोर्ड ने जारी की यह गाइडलाइन
सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट/ सप्लीमेंट्री के प्रैक्टिकल 10 से 15 जुलाई के बीच होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा का यह विशेष दौर उन छात्रों पर लागू होगा जिन्हें उनके मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर श्रेणी में रखा गया है।
इस संबंध में सीबीएसई ने पात्रता, परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं। सीबीएसई देहरादून रीजन की बात की जाए तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले (बदायूं, संभल, रामपुर, मुदाराबाद, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व सहारनपुर) के तकरीबन 1500 स्कूल शामिल हैं।
सीबीएसई की ओर से सप्लीमेंट्री के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। परीक्षा के लिए दिशा निर्देश सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा किए गए हैं।
वहीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को सभी स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होगी।
10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को इंफारमेशन टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेपर के साथ शुरू होगी और 22 जुलाई को हिन्दी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी के साथ संपन्न होगी।