For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
सरकारी नौकरी वाले दूल्हे पर यूपी की दुल्हनिया बरसी जमकर  दिखाया भौकाल  वीडियो देखिए

सरकारी नौकरी वाले दूल्हे पर यूपी की दुल्हनिया बरसी जमकर, दिखाया भौकाल ,वीडियो देखिए

12:11 PM Jan 30, 2025 IST | editor1
Advertisement

देश में इन दिनो शादियों का सीजन चल रहा है जिसके चलते मीडिया में कई सारी खबरें निकाल कर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शादियों की तो बाढ़ आ गई है ऐसे में कुछ लोग शादी से जुड़ी रस्मों को रील बनाकर वायरल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें बारात आने से पहले दुल्हन दूल्हे को हड़काती हुई नजर आ रही है।

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की दुल्हन फोन पर बात कर रही है और दूल्हे से कहती है कि क्या बे यहां हम जयमाल पर वेट कर रहे हैं और तुम और तुम्हारे बाप द्वार पूजा पर नौटंकी रेल रहे हो। दुल्हन आगे कहती है कि तुमको अभी काला स्कॉर्पियो तो दिए थे न…और 20 लाख रुपए के लिए मुंह चियार रहे हो। दुल्हन आगे कहती है कि बेटा गद्या जैसा तो तुम्हारा मुंह है, तुमसे शादी कर ले रहे हैं वही बहुत बड़ी बात है।

Advertisement

Advertisement

दुल्हन आगे कहती है कि प्राइवेट जॉब वाले तुमसे कई ज्यादा बेहतर होते हैं दिल के भी अच्छे होते हैं। शक्ल से भी अच्छे होते हैं और कम डिमांड रखते हैं। बेटा तुम सरकारी नौकरी की धौंस किसी और को दिखाना।

दुल्हन की बात से ये तो क्लियर हो गया है कि बात दहेज की हो रही है और दुल्हन को जब ये बात पता चलती है तो वो सीधे दूल्हे को फोन लगाती है और पूरा गुरूर उतार देती है। बता दें कि ये वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि दहेज मांगने वालों के लिए बनाया गया है।

https://www.instagram.com/reel/C3kt4lCRbpV/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==

Advertisement
×