उछास(USO) की मांग शिक्षा व रोज़गार हो मौलिक अधिकार
Uchhas(USO) demands that education and employment should be fundamental rights
उत्तराखंड छात्र संगठन(USO) ने छात्रों व युवाओं के शिक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के लिए मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है।
Advertisement
अल्मोड़ा: उत्तराखंड छात्र संगठन(USO) ने छात्रों व युवाओं के शिक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के लिए मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यालय में हुई उछास की बैठक में आरोप लगाया गया कि आज विश्वविद्यालयों व सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई व चिंतन मनन के माध्यमों को सुनियोजित रूप से नष्ट किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वक्ताओं ने छात्रों व युवाओं से उत्तराखंड में शिक्षा की दुर्दशा व्यापारीकरण के खिलाफ उछास से जुड़ने और राज्य की अस्मिता, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए चल रहे संघर्षों से जुड़ने का आह्वान किया बैठक में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में शहीद ए आज़म भगत सिंह के जन्म दिवस मनाने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों, पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट को भगत सिंह के पोस्टर फाड़ने व भगत सिंह की पोस्टर हटाने की कड़ी निंदा करते हुए इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बैठक की अध्यक्षता उछास (USO)की भावना पांडे, संचालन हर्षिता ने किया। बैठक में भास्कर तिवारी, सिमरन, उत्कर्षा, ज़ोहा साकिब, स्वाति तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।